एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में हरियाणा को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया
कुरुक्षेत्र. हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठा चुके हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के मार्दर्शन में प्रयास संस्था के बैनर तले प्रतिदिन हरियाणा के नागरिकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर में 86वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र के कार्यकारी प्रधान एवं ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा विद्यालय में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे और विद्यार्थियों को विस्तार से नशे के प्रारंभ से लेकर इसके दुष्परिणामों तक विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा शपथ दिलवाई गई कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे तथा ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचना के साथ साथ नशा छोड़ने वालों की भी सुचना देंगे ताकि नशे में ग्रस्त लोगों का नशा छुड़वाया जा सके. इस अवसर पर शिक्षकगण शीश पाल जांगड़ा आदि, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अक्षय और विद्यार्थी उपस्थित रहे.  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts