सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट


सरधना (मेरठ)  किनौनी शुगर मिल में रविवार को  हवन पूजन के साथ तौल शुरू कर दी जाएगी। जबकि मिल का चक्का 9 नवंबर से चलेगा। तौल शुरू करने के लिए समिति को इंडेंट भेज दिया गया है।  रविवार को दोपहर 12 बजे हवन पूजन के साथ मिल के 18 वें पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया जाएगा। हालांकि मिल का चक्का 9 तारीख से घूमेगा। लेकिन गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल विधिवत रूप से आज शुरू हो जाएगी।इसके लिए समिति को इंडेंट भेज दिया गया हहै। समिति की ओर से किसानों को पर्चियां जारी कर दी गई हैं। यूनिट हेड केपी सिंह ने बताया कि लगभग 50 गन्ना क्रय केंद्रों पर आज से तौल की शुरुआत कर दी जाएगी।जबकि बाकी करना क्रय केंद्रों पर भी 2 दिन बाद छोड़ शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर 12 बजे शुगर मिल में विधिवत पूजन के साथ नए सत्र का आगाज कर दिया जाएगा। हालांकि मिल का चक्का 9 नवंबर से चलेगा इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई।


----

No comments:

Post a Comment

Popular Posts