मेरठ। हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्टï्रीय अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने कहा है कि  तीन कृषि  कानूनों की वापसी राजनीति  जीत है। किसानों की हार और देश के  लिये खतरा  पैदा हो गया है। इससे सीएए की वापस कराने वालों के ,तीन  तलाक  के कानून को वापस कराने वालों ,३७०  लागू  कराने वालों के हौसले  बुलंद होंगे। उक्त बातें उन्होने मीनाक्षी पुरम स्थित  सैनी भवन मे  मीडिया के समक्ष कही है।  
 उन्होने कहा कि  राजनीति की जीत का अर्थ हैकि सरकार ने विपक्ष से उनका मुख्य मुद्दा छीन लिया है।विदेशी इस आंदोलन की आड में देश विरोधी माहौल बनाना चाहते थे उसे पूरी तरह खत्म  कर दिया  है। किसानों की हार इसलिए  है। क्योंकि किसान की खुशहाली का पहला सकारात्मक कदम था वो  कदम सरकार ने पीछे ले लिया  है। जिन मांगों को लेकर किसान पिछले कई वर्षाे से प्रयास कर रहे  थे। ये उसकी शुरूआत थी जो अब खत्म  हो गयी । किसान खुशहाली की तरफ बढना शुरू होता लेकिन वो उम्मीद अब समाप्त हो गयी। इस लिये ये किसानों की हार है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से हुडदंगियों के हौसले बुंलद हो जाएंगे। ये एक गलत  परम्परा की शुरूआत भी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts