मेरठ।  मेरठ जोन की 59वीं अन्तरजनपदीय पुलिस क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता.2021 का आयोजन जनपद  में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसएसपी प्रभाकर चौधरी टीमों को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाईन्स स्थित बहुउद्देशीय हॉल से रवाना किया गया । प्रतियियोगिता में महिला वर्ग में मेरठ की मीना चौधरी व मुजफ्फनगर के कास्टेल सुशील कुमार ने जीती। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

  क्रास कंट्री प्रतियोगिता में ६-६ जनपदों के महिला  पुरूष ने शिरकत की। जिसमें गौमबुनगर,मेरठ ,हापुड,  सहारनपुर, गाजियाबाद ,बुलंदशहर खिलाडी शामिल रहे ।  प्रतियोगिता में उच्च कोटि का प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा महिला वर्ग में कान्स0 मीना चौधरी जनपद मेरठ द्वारा प्रथम स्थान कान्स0 कामिनी चौहान जनपद हापुड़ द्वारा द्वितीय स्थान एवं कान्स पूजा जनपद मेरठ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया । व्यक्तिगत स्पर्धा पुरूष वर्ग में कान्स सुशील कुमार जनपद मु.नगर द्वारा प्रथम स्थान, कान्स.सोनू कुमार जनपद बुलन्दशहर द्वारा द्वितीय स्थान एवं फायरमैन लाल सिंह जनपद मेरठ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया । टीम स्पर्धा महिला वर्ग में जनपद मेरठ द्वारा प्रथम स्थान जनपद गाजियाबाद द्वारा द्वितीय स्थान एवं जनपद हापुड़ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया । टीम स्पर्धा पुरूष वर्ग में जनपद हापुड़ द्वारा प्रथम स्थान, जनपद बुलन्दशहर द्वारा द्वितीय स्थान एवं जनपद मेरठ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया । सम्पूर्ण क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में कान्स सुशील कुमार जनपद मुॅ.नगर से दौड़ पूरी कर सर्वश्रेष्ठ पुरूष धावक एवं महिला वर्ग में कान्स. मीना चौधरी जनपद मेरठ  से दौड़ पूरी कर सर्वश्रेष्ठ महिला धावक रही । उक्त प्रतियोगिता में निर्णायकगण के रूप में संजीव कुमार स्पोर्टस टीचर-कोच केन्द्रीय विद्यालय, मेरठ कैन्ट मेरठ योगेन्द्र सिंह है कान्स. 33 एनआईएस कोच जनपद हापुड़ एवं अमित कुमार, पीटीआईए पुलिस लाईन्सए मेरठ द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया । 

                 शाम को प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन पुलिस लाइन के  बहुउदेदशीय हाल में किया  गया।  मुख्य अतिथि आइजी प्रवीण कुमार ने विजेताओं को  पुरस्कार देकर सम्मानित  किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts