मेरठ।आनंदपुरी स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भगवान महावीर का निर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम भगवान को पांडुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक किया गया। शांति धारा का सौभाग्य सुनील प्रवक्ता, गौरव जैन, मुकेश जैन, अनिल जैन को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात भगवान महावीर की पूजा की गई तथा निर्माण कांड पढ़कर 51 किलो का लाडू चढ़ाया गया। उसके पश्चात वर्धमान स्तोत्र का विधान किया गया। जिसने भगवान के समक्ष 64 अर्घ्य चढ़ाए गए। शाम को भगवान महावीर तथा गौतम गणधर की आरती की गई। सभी क्रियाओं में अनंत वीर जैन, राजीव जैन, अतुल जैन, विनय जैन,सत्येंद्र जैन का विशेष सहयोग रहा। सभी श्रावक श्राविकाओं तथा बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ लाडू चढ़ाने में हिस्सा लिया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कल कार्तिक शुक्ल एकम को वीर संवत 2548 शुरू होगा जिसे धूमधाम से मनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts