मेरठ। परंपराएं और रीति रिवाज हमारी संस्कृति को समाज  के लोग जीवित रखे है। शास्त्री नगर के ब्लॉक मेरठ के कृष्णा मंदिर के पास रहने वाली रितू भाटी ने गाय के गोबर और फूलों से गोवर्धनधारी श्री कृष्ण की प्रतिमा बनायी गयी। 
 ग्रामीण परिवेश ताल्लुक रखने वाली रितू भाटी ने पुरानी परम्परा को आगे बढाते हुए गोबर व फूलों से गोवर्धनधारी श्री कृष्ण की प्रतिमास को बनाया। जिसे आसपास के लोगों ने  बखूबी निहारा। रितू भाटी का कहना है हमे पुरानी परम्परा को नहीं भूलना चाहिए । इससे हमारी संस्कृति की  पहचान बनती है। वर्तमान में आधुनिक  भाग दौड में पुरानी परम्परा केा लोग भूलते जा रहे है। जबकि गोवर्धन का  भारतीय समाज में काफी महत्व है। प्रतिमा को बनाने के लिये परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts