ग्रिटिंग का स्थान मोबाइल फोन ने लिया

 साजिद कुरैशी

    सरधना (मेरठ)। बदलते आधुनिक दौर में सब कुछ बदला है, लोगों के रहने व खाने पीने का, पहनने का व जीने का अंदाज सभी  कुछ वक्त के साथ बदलता रहा है। ऐसे में बेशक त्यौहारों को मनानेेेे का तरीका वहीं हो, मगर अपने यार-दोस्तों को बधाई देेने का तरीका बिल्कुल बदल चुका है। बदलते आधुनिक दौर में बधाई व शुभकामनाएं देने के लिये प्रयोग किये जाने वाले ग्रिटिं का कार्ड स्थान अब वॉटसअप संदेश लेते जा रहे है। अब से 15 साल पहले की बात करे तों प्रत्येक व्यक्ति अपने संबंधियों को त्यौहार की बधाई देने के लिये ग्रिटिंग कार्ड का प्रयोग करता था। जिस पर अपने विचार के साथ शेरों शायरी की जाती थी और तो और कुछ व्यक्तियो द्घारा अपने कार्ड पर विभिन्न प्रकार के चित्र  बनाये जाते थे। यह सब कुछ आज के दौर में  हो रहा है, लेकिन संदेश का जरिया बदल गया है। अब ग्रिटिंग कार्ड का स्थान मोबाइल फोन ने ले लिया है। संदेश तो वहीं है शेरो शायरी वाले मगर जरिया नया है। ऐसे में पलक झपकतें ही कोई भी संदेश अपने दोस्तों को पल में पहुंचा दिया जाता है। बढती आधुनिकता के दौर में बेशक लोगों ने तरक्की की हो, मगर इसका सीधा प्रभाव ग्रिटिंग कार्ड की बिक्री पर पडा है। पिछले कुछ वर्षो में ग्रिटिंग कार्ड की  खरीद में काफी गिरावट दर्ज की गयी है। लोगों ने बधाई संदेश देने के लिये ग्रिटिंग कार्ड के बजाये मोबाइल संदेशों का प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया है। लोगों का मानना है कि कार्ड  खरीदने और  भेजने में समय  खराब होता है और आज के दौर में तो समय को पैसों के बराबर अहमियत दी जाती है। इसलिये आज हर कोई समय बचाने में लगा हुआ है। ग्रिटिंग कार्ड बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि पहले त्यौहारों पर ग्रिटिंग कार्ड की काफी बिक्री होने से अच्छी  खासी आमदनी हो जाती थी मगर अब कुछ लोग ही ग्रिटिंग कार्ड  खरीदना पसंद करते है। जिस कारण आज कार्ड बेचना फायदे का सौदा नही रह गया है। बेशक जमाना बदला हो, अंदाज बदला हो, लेकिन जो  खुशी और रौनक ग्रिटिंग कार्ड के नये-नये रंगों में नजर आती है वह रौनक शायद मोबाइल संदेश में नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts