मेरठ। देर रात लालकुर्ती क्षेत्र के जवाहर क्वार्टर स्थित भाजपा नेता के आवास पर एक युवती ने हंगामा कर दिया। रुड़की की रहने वाली इस युवती का एक साल पहले भाजपा नेता के भतीजे के साथ रिश्ता तय हुआ था। रिश्ता होने के दौरान युवती ने अपने को सीए बताया था। जिसके बाद से मंगेतर का मिलना-जुलना शुरू हो गया। बाद में पता चला कि युवती सीए कर रही है, लेकिन अभी पूरी नहीं कर सकी है। इसके बाद दोनों के रिश्तें में दरार आ गई और रिश्ता जुड़ने से पहले ही टूट गया। रिश्ता टूटने की बात से क्षुब्ध होकर युवती तनाव में आ गई। जिसके चलते डॉक्टर से युवती का इलाज शुरू हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक ठीक इसी प्रकार तीन महीने पहले युवती मेरठ आ गई थी। और तब उसने सिविल लाइन क्षेत्र में हंगामा किया था। इस दौरान युवती ने अपने हाथ की नस काट ली थी। तब बड़ी मुश्किल से मामला निपटा था। जिसके बाद से युवती अपने रिश्तेदारों के साथ दिल्ली में रह रही थी। जिसके बाद बीती रात युवती मेरठ आ गई और किसी युवक की बाइक पर बैठकर कुर्ती क्षेत्र भाजपा नेता के आवास पर पहुंची।

जिसके बाद युवती ने भाजपा नेता के आवास पर जमकर हंगामा काटा। घटना की खबर मिलने के बाद इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने युवती ने घटना की जानकारी ली। तब उसने पुलिस को पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से बात की। जिसके बाद देर रात युव​ती के परिजन रुड़की से मेरठ पहुंचे और वह उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गए। इसके साथ ही भाजपा नेता ने इस मामले में मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि युवती के परिजन उसे यह कहते हुए ले गए कि एमएलसी से उनको को कोई शिकायत नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts