मेरठ-शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के विधि विभाग में आजादी का  75 वे अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान विधिक सेवा दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत विधि विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा भारती के द्वारा विधिक सेवा दिवस के इतिहास को बताते हुए प्रारंभ हुआ | असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद आमिर द्वारा विधिक सेवा दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया | विधि विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद इमरान द्वारा बताया कि किस प्रकार विधिक सेवा प्राधिकरण अपना काम कर रहा है तथा विधि विभाग की इस  क्षेत्र में क्या-क्या उपलब्धियां रही हैं उन्होंने बताया कि विधि विभाग ने इस क्षेत्र में सभी जानकारियां देने के लिए दो गांव को गोद लिया हुआ है | जिनमें में समय-समय पर विधिक जानकारी दी जाने के लिए कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जाता रहा है तथा शासन के अनुसार जो भी नीतियां बनाई जाती है उनकी भी जानकारी समय-समय पर गांव के लोगों को दी जाती रही हैं | हाल ही में शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्र छात्राओं के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान ग्राम दूल्हेरा चौहान में घर-घर जाकर पंपलेट वितरित किए तथा लोगों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराई गई | आज के इस कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं को अलग-अलग विषय पर बोलने के लिए 3: 3 मिनट का समय दिया गया | इस प्रतिस्पर्धा में अदिति भारद्वाज प्रथम इशिका चौहान द्वितीय एवं शुभम और अनुभव त्यागी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया | सभी प्रतिभागियों को शोभित विश्वविद्यालय के विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक कुलदीप कुमार एवं अनंत त्यागी ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा भारती द्वारा किया गया | कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया | असिस्टेंट प्रोफेसर महक बत्रा असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार का विशेष योगदान रहा |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts