सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलिज मटौर दौराला में मिशन शक्ति फेज -3 के अंतर्गत  किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य  का महत्व व किशोर मन की जिज्ञासाओं के विषय पर  एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में नियुक्त  काउंसलर  श्रीमती रचना शर्मा ने कहा कि किशोरावस्था सबसे सवेदनशील अवस्था होती है । इस समय जहाँ शारीरक परिवर्तन के साथ साथ सामाजिक दबाव के कारण मानसिक दबाव भी होता है ये दबाव बालको की अपेक्षा बालिकाओं में ज्यादा होता है । उन्होंने  रिमझिम ,आमया कोमल स्वाति अफसाना आदि छात्राओं के द्वारा की गई जिज्ञासाओं  के उत्तर दिए । प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने कहा कि किशोरावस्था पोषण की दृष्टि से एक संवेदनशील समय होता है, जब तेज शारीरिक विकास के कारण पौष्टिक आहार की माँग में वृद्धि होती है।
किशोरावस्था के दौरान लिए गए आहार
सम्बन्धी आचरणपोषण सम्बन्धी समस्याओं में योगदान कर सकते हैं, जिसका स्वास्थ्य एवं शारीरिक क्षमता पर आजीवन असर रहता है। साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र वाली बालिकाओ को वोट के फार्म भी भरवाए गए प्रधानाचार्या ने छात्राओं को कहा कि वे अपने आसपास के सभी व्यक्तियों को वोट बनाने के लिये प्रेरित करे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्पना रविता ममता सविता उमा आदि का विशेष सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts