छपरौली/बागपत-चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय छपरोली में यज्ञ का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार चौधरी अजीत सिंह की स्मृति में हर माह 6 तारीख को किया जाता है। यज्ञ के ब्रह्मा आदरणीय योगेंद्र शास्त्री रहे और यजमान रामकुमार चेयरमैन रहे यज्ञ के उपरांत एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक विक्रम सिंह ने की और संचालन योगेंद्र शास्त्री ने किया। इस अवसर पर सभी ने स्व चौधरी अजीत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि की और उनके द्वारा देशहित तथा समाज हित में कार्यो की व्याख्या की गई। कहा जाता है कि चौधरी अजीत सिंह का लगाव बागपत के छपरोली से सर्वाधिक रहा है। जिसके चलते सभी छपरोली वासी उनका सदैव सम्मान बढ़ाने का काम करें। किसान गरीब मजदूरों के लिए जो उन्होंने कार्य किए हम सभी क्षेत्रवासी देश और प्रदेश के किसान मजदूर हमेशा सदा उनको याद करते रहेंगे। यज में उपस्थित बलवीर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रामनाथ दरोगा, सोनवीर, विकास मास्टर, अमित राणा, मास्टर रविंद्र मान, राम मैहर सिंह, सोनवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, श्याम सिंह, करण पाल, नरेंद्र वैद्य, विजेंदर सिंह, प्रमोद, सुखराम, यशवीर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts