मेरठ। जिले के किठौर थानांतर्गत खन्द्रावली गाँव में बीती रात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार के दर्जनभर सदस्यों को बंधक बनाकर नकदी, जेवरात और मोबाईल लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। घटना के बाद एसओजी व सर्विलांस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इशराक पुत्र मोहम्मद अली निवासी खन्द्रावली ने बताया कि उसके छोटे बेटे सलीम की पत्नी मेरठ प्रेम हॉस्पिटल में भर्ती है। रात्रि लगभग 11 बजे उसको बेटा हुआ। बेटा सलीम भी अस्पताल में था। 11:30 बजे परिवार सो गया। जिसके बाद लगभग 12:30 बजे हथियारबंद 4 बदमाश दीवार फांदकर घर मे घुस आए और परिवार को जगाकर गनपॉइंट पर इशराक, 2 महिलाओ व 9 बच्चो को एक कमरे में ले गए।
बदमाशों ने सभी के मोबाइल छीन लिए और लगभग आधा घंटा तक घर को खंगाला। बदमाश परिवार को कमरे में बंद कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया की बदमाशो ने इशराक की जेब मे रखे 32 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवरात व 4 मोबाइल ले गए। लूटे गए माल की क़ीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई। इंस्पेफ्टर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। वारदात का जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा, कई टीमें लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment