मेरठ। थाना सरूरपुर के गोटका गांव में एक फौजी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। गलवान घाटी में तैनात  फौजी एक  माह पहले छूटटी पर आया हुआ था। मौके पर पहुंची ने  शव को  पोस्टमार्टम भेज कर जांच पडताल आरंभ कर दी है।
राजकुमार पुत्र नानक निवासी गोटका सेना की आर्टलरी १५५ यूनिट प्रयागराज में  तैनात था वर्तमान में उसकी डयटी कश्मीर की गलवान घाटी में चल रही थी। पिछले माह वह अवकाश  पर घर आया  हुआ  था। जिसके  बाद वह अपनी पत्नि व बच्चों को  लेकर प्रयागराज चला गया था। गुरूवार को वह  अपनी बहन के  कंकरख्ेाडा स्थित आवास पर पहुुंचा। जहां से वह  बहन की स्कूटी लेकर गांव के लिये रवाना हुआ था। शुक्रवार की सुबह उसका  शव गांव के पास खेत के पास पडा मिला। फौजी का शव मिलने की सूचना पर हडकंप मच गया। मौके पर सैकडों ग्रामीण एकत्र हो गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही एसपी देहात केशव कुमार, सीओ सरधना आरपी शाही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थल  की जांच पडताल की। फौजी के  शव के पास उसकी स्कूटी व हेलमेट पडा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पडताल  करने मेंजुट गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts