मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र के जम्मू एंड कश्मीर में ३६ घंटे पूर्व गोदरेज केडीलर हर्ष गुप्ता से हुई लूट की घटना का शुक्रवार को मेरठ पुलिस ने राजफाश कर दिया है। डीलर के पूर्व कर्मचारी ने अपने दो साथियों के साथ रैकी की लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पकडे गये अपराधियों से एक बाइक व लूटी गयी रकम 1.43 लाख रूपये को बरामद कर लिया है।
पुलिस लाइन के सम्मलेन कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया 36 घंटे पूर्व लालकुर्ती जम्मू कश्मीर बैंक के पास स्वामी पाडा निवासी जो गोदरेज के डीलर से बदमाशों ने तंमचे की बट से प्रकार की तीन लाख रूपये लूट लिये थे। उन्होने बताया घटना के बाद बदमाशों को पडकने के लिये एसओजी टीम को लगाया गया था। सीसीटीवी फूटेज में बदमाशों की पहचान कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। उन्होने बताया कि गया मौहम्मद जैद निवासी पहलाद नगर लिसाडी गेट हर्ष गुप्ता के यहां पर तीन साल से नौकरी कर रहा था। कुछ ही दिन पहले उसने नौकरी छोडी थी। उन्होने बताया मौ. जैद ने अपने साथी दानिश व अर्श निवासी ढवाई नगर व कांच का पुल लिसाडी गेट के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। उन्होने बताया मौहम्मद जैद को पूरा पता था कि हर्ष किस बैक में पैसा जमा कराने के लिये जाते है। उन्होने पकडे गये अपराधियों से लूटी गयी रकम 1.43 लाख रूपये ,बाइक व तंमचा को बरामद किया है। उन्होने घटना का अनावरण करने पर एसएसपी के निर्देशन पर टीम को 5 हजार रूपये नकद पुस्कार दिया है।
No comments:
Post a Comment