मेेेरठ। यू पी मास्टर्स एथैलिस्टस एशोसिएशन  प्रतियोगिता बस्ती में 9 व10 दिसंबर को होगी। शुक्रवार को यह जानकारी मेरठ मास्टर एसोसिएशन के सचिव रजत कुमार ने दी । उन्होंने बताया  मेरठ की टीम 7 दिसंबर को बस्ती के लिए रवाना होगी जिसमें 35़आयु वर्ग का कोई भी यू पी का नागरिक महिला व पुरुष इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। उन्होंने बताया प्रतिभागी को आने जाने का किराया व प्रवेश शुल्क स्वयं देना होगा रहने व खाने की व्यवस्था आयोजको द्वारा की जायेगी इस प्रतियोगिता में प्रथ म द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति उनके मोबाइल नंबऱ 91 74560 95171 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts