तीन शातिर युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
नदीम सलमानी
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई तीन एलईडी टीवी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कनखल थाना प्रभारी सुश्री ओशीन जोशी ने बताया कि 7 नवंबर को धर्मेंद्र कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी बैरागी कैंप कनखल ने तहरीर देकर बताया उनके बंद मकान का ताला तोड़कर शुभम शर्मा पुत्र अशोक निवासी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर से तीन एलईडी टीवी कुछ जेवरात चोरी कर लिए हैं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली बंद मकान का ताला तोड़कर एलईडी टीवी चोरी करने वाले युवक बिहारी बस्ती बजरी वाला कनखल में छिपे हुए हैं। पुलिस ने मुखबीर के बताए हुए पते पर दबिश देकर तीनों युवकों को मौके से पकड़ लिया। कनखल थाने लाकर आरोपियों से पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम शुभम शर्मा उर्फ चिकना पुत्र अशोक शर्मा निवासी बैरागी कैंप कनखल सुमित कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी बैरागी कैंप कनखल शगुन कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी कमल बस्ती बैरागी कैंप कनखल बताया है।
पुलिस टीम में कनखल थाना प्रभारी सुश्री ओशिन जोशी सहायक प्रभारी दीपक कठैत उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, का. बालकराम, का. भरत, का. कुलदीप सिंह और का. सुल्तान सिंह शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts