मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के  अवसर पर केजी से लेकर कक्षा 8 तक  के छात्रों के लिये विविध मनोरंक गतिविधियां एवं स्पेशल कार्निवाल  आयाजित  किया गया। जिसमें बच्चों ने खूब आंनद उठाया। 

चाचा नेहरू ऋद्घा सुमन अर्पित करते हुए छात्रों के  लिये विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हुई तत्पश्चात कक्षा एक से कक्षा  5 तक के छात्रों  विविध ऑनलाइन खेलों प्रतियोगितांए  आयोजित की गयी। वहीं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों के  लिये विविध राज्यों की कला संस्कृति ,नृत्य इत्यादि से संबधित  गतिविधिंया आयोजित  की गयी। 

 के जी के बच्चों के लिये  स्पेशलकार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर विविध गेम्स का आंनद उठाया व शिक्षकों द्वारा लगाए गये  विभिन्न  स्टॉलो पर जाकर खाने एवं खेलों में भी रूचि दिखाई।  स्कूल के प्रबंधक  वर्ग  एवं प्रधानाचार्य सुधांशु  शेखर से सभी छात्रों को  बाल दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अच्छाई एवं सच्चाई के रास्तें पर चलने की प्रेरणा दी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts