मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में शनिवार को संविधान दिवस के उपलक्ष में यूथ पार्लिमेंट का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत मिस अंजली उपाध्याय के द्वारा संविधान की विशेषता बताते हुए हुई। असिस्टेंट प्रोफेसर महक बत्रा द्वारा संविधान  के बारे में विस्तार से बताया गया। 

 विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ.अजय राणा ने प्रतिभागियों को भविष्य के लीडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया ।यूथ पार्लियामेंट  मे कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर बिल 2021 आदि बिल पर चर्चा की गई।  प्रतियोगिता में बी बी ए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा वंशिका गोयल प्रथम रही । बी ए एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र शुभेंदु प्रकाश नीरज द्वितीय स्थान पर रहे । कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया द्य सभी प्रतिभागियों को शोभित विश्वविद्यालय के विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक कुलदीप कुमार ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया ।कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद आमिर द्वारा किया गया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts