मेरठ । भामा शाह क्रिकेट मैदान पर चलरहे मास्टरवैभव चैम्पियनशिप पूरे रोमांच में पहुुंचगयी है। सोमवार को खेले गये मैच में मेरठ रेड ने नोएडा को 7 विकेट से हराया वही दूसरे मैच में मुजफ्फनगर ने अलीगढ को 9 विकेट से हरा कर अपनी स्थिति को लीग मैच में मजबूत किया।
पहला मैच मेरठ रेड बनाम नोएडा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा ने 20ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रनों को टारगेट मेरठ रेड के समक्ष रखा। नोएडा की ओर से विशाल पांडेने 33 शेखावत ने35 व मोनू शुक्ला ने 51 रन बनाये। मेरठ रेड की ओर से मुकेश यादव ने दो,अंकुश नागर, विकास सिंह व सत्यम ने एक -एक विकेट प्राप्त किया। जीत के इरादे से मैदान में उतरी मेरठ रेड की टीम ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत के टारगेट को पूरा कर लिया। मेरठ रेड के ओपनर जोडी अनुराग ने 76 सुधांशु सिंहल ने 31 रन बनाये। नोएडा की ओर से मोनू ने दो विशाल पांडे ने एक विकेट प्राप्त किया। दूसरा मैच अलीगढ बनाम मुजफ्फर नगर के बीच खेला गया। अलीगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 104रनों को टारगेट मुजफ्फरनगर के समक्ष रखा। मुजफ्फनगर की टीम ने 8.1 ओवर में मामूली से टारगेट को एक विकेट खोकर पूरा कर लिया। मेरठ रेड व मुजफ्फनगर की टीमें अभी तक हुएलीग मैच में दो मैच जीत चुकी है। दोनो टीमों की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है।
No comments:
Post a Comment