न्यूटिमा हॉस्पिटल में मिलेगी सुविधा
मेरठ । किसी भी व्यक्ति की मोटा होना उसे कई बीमारी को देना होता है। अगर यह मोटापा महिला हो जाए तो उन्हेे कई बीमारी का शिकार होना पड सकता है। अब ऐसे मोटे लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेरठ में अब सर्जरी के माध्यम से न्यूटिमा हॉस्पिटल मे यह सुविधा मिलेगी।
सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बेरिएट्रिक सर्जन डा.ऋषि सिंहल ने बताया किसी भी व्यक्ति को मोटापा होने से डायबटिज, ब्लॅड शुगर, दिल की बीमारी होना आम होता है। ऐसे व्यक्तियों की उम्र ८ से १०साल कम हो जाती है। इसमे ज्यादा परेशानी महिलाओं को बच्चा न होने की होती है। उन्होने बताया इंग्लैड में ऐसे 2500 हजार सर्जरी के माध्यम से आपरेशन कर चुके है। आपरेशन किये गये ऐसे व्यक्ति का वजन 42 दिन में 10 से 15 किलो वजन कम हो गया। उन्होने बताया इस सर्जरी में व्यक्ति दो घंटे के बाद अपने पैर से चल सकता है। उन्होने बताया अभी यह सुविधाा मेरठ मे नहीं थी। अब इसकी शुरूआत न्यूटिमा हास्पिटल मे आरंभ हो गयी है। उन्होने एक मरीज शालिनी के बारे में जिनका मोटापे के कारण सर्जरी की गयी थी। वह बिलकुल ठीक है। उन्होन बताया एक सर्जरी में दो से ढाई लाख कर खर्जा इसमे आताहै। जिसमें मनौवैज्ञानिक फिजिशियन व अन्य खर्चे शामिल है।
No comments:
Post a Comment