मेरठ। एनसीसी समूह मुख्ला
लय के निर्देशन में 70 यूपी वाहिनी एनसीसी में आजादी कास अमृत महोत्सव के क्रम  में विजय श्रखंला कार्यक्रम में  सोमवार को1971 के  भारत -पाक युद्घ मे  शहीद सैनिकों की वीरंगनाओं  व परिजनों को एडीएम सिटी दिवाकर सिंह व गु्रप कमांडर कर्नल गुरसतेन्द्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में 1971 में भारत-पाक युद्घ में देश की रक्षा में शहीद होने वाले  सैनिकों के परिजनों को  सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शहीद नायब  सुबेदार मामचंद शर्मा वीर चक्र के पुत्र जयगोपाल सिपाही हरपाल की पत्नि रतन कौर, सिपाही रामपाल की पन्ति सतपालो को सम्मानित किया गया। अपने पिता को याद करते हुए जयगोपल ने उनकी वीरता एंव साहस के किस्से एनसीसी कैडेटस के साथ साझा किये। तीनो शहीदों के छायचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते  हुए फूलमालाअर्पित की गयी। इस मौके पर समस्त एनसीसी परिवार की ओर से कमान अधिकारी कर्नल मनीष धवन ने शहीदों के परिवारजनो ं को स्मृतिचिन्ह भेंट किये। इस मौके पर संजीव डासॅडियाल, ले. युसूफ अली,  एनसीसी अधिकारी सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts