समस्या का समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
मेरठ। सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का पांचवा वार्षिक अधिवेशन कमिश्नरी पार्क में आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न जनपदों से से आये व्यापारियों ने सरकार के व्यापारियों क ी समस्यााओं का सामाधान की मांग उठाते हुए बडे आंदोलन की चेतावनी दे डाली।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सभी समस्याओं के समाधासन का आवश्वासन दिया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी कई समस्याओं के समाधान को सामने रखा। व्यापारी नेताओं ने ८ मांगों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। महासम्मेलन में सरकार द्वारा कपडा व्यापारियों पर पांच से १२ प्रतिशत तक बढाए गये जीएसटी पर चर्चा की गयी। व्यापारी नेताओं ने सरकार से बढाए गये टैक्स में संशोधन किये जाने की मांग की। महासम्मेलन में व्यापारी आयोग,बढती घटनाओं को देखते हुए व्यापारियेां केा शस्त्र लाइसेंस मिले, बुनकर व्यापारियेां की बिजली सब्सिडी बहाल हो,कपडे से जीएसटी को समाप्त करने ,किसानों की तर्ज पर व्यापारियों का विभिन्न योजनाओं में लोन का कर्ज माफकिया जाए आदि मांगे उठी।
No comments:
Post a Comment