कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को किया नमन ज्ञानपुर। जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के तत्वावधान में जिला कार्यालय पर हुई बैठक में देश के पूर्व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा पूर्व प्रधान मंत्री लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर इन महान विभूतियों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से जाति व धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों से सतर्क रहने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदेश के सचिव द्वय वसीम अंसारी तथा करम चंद बिंद ने कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान, मजदूर, बेरोजगार परेशान हैं प्रदेश में गुंडाराज कायम है भ्रष्टाचार चरम पर है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज देश का संविधान तथा लोकतंत्र खतरे में है, जिसे बचाने के लिए इन दोनों महान नेताओं के विचारों सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दूबे राजन तथा संचालन आशुतोष पाण्डेय ने किया। इस मौके पर उमापति मिश्र लल्लन, सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी, राजेश्वर दूबे, दीनानाथ दूबे, जगदीश पासी, मृत्युंजय पांडेय, संजय जायसवाल, मसूद अंसारी, श्रीमती मालती दूबे, विशंभर तिवारी, विजय शंकर दुबे, सुरेश गौतम, महेश मिश्र, चेतनारायण सिंह, संजीव दूबे, जजलाल राय, नाजिम अली, राकेश यादव, जिला दूबे, राहुल पांडेय, धीरज मिश्र, संतोष धोबी, जिला दूबे, स्वालेह अंसारी, विमल मिश्र, शोफियान अहमद, रमेश दूबे, श्रीधर मिश्र, विजय कुमार, अभिमन्यु यादव, शोभनाथ शुक्ल, अभिषेक शुक्ला, आलोक दूबे, हरिश्चंद्र दूबे, शमशुद्दीन, अशोक कुमार मिश्र, रंगनाथ दूबे, रामरक्षा मौर्य आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment