नजर आए स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट्स

मेरठ।  कृषि  विवि में मुख्यमंत्री के हाथों खिलाडिय़ों केप्रति सम्मान में छात्र -छात्राए ही नहीं बरन शहर के  आम आदमी भी सडकों पर उतर आए। उनके हाथों में टौक्यो पैरा ओलपिंक पदक विजेता खिलाडय़ों के फोटो के साथ छात्र.छात्राएं हाथों में बैंड.बाजा लेकर खड़े हुए दिखाई दिये। देशभक्ति की धुन गाकर खिलाडिय़ों के इंतजार में स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट्स नजर आये ं। एक पोस्टर पर लिखा कि खेलों में हार जीवन का अंत नहीं अपितु आरंभ है। इसके साथ ही दूसरे पोस्टर में लिखा कि असफलता केवल यह सिद्ध करती है, सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं हुआ। 

इसके आगे एक पोस्टर में लिखा कि स्काउट गाइड ने ठाना है खेलों में भविष्य बनाना है। खिलाडिय़ों के सम्मान में ये चीजें रघुनाथ गल्र्स कॉलेज, मेरठ की आर जी रेंजर्स टीम ने की हैं। इस दौरान सभी बच्चों में खिलाडिय़ों के प्रति सम्मान और खेलों के प्रति जज्बा दिखाई दिया। इन नारों से साफ जाहिर होता है कि व्यक्ति को कभी हार नहीं माननी चाहिए। क्योंकि हार से पता चलता है, हमारे प्रदर्शन में कहा कमी रही है। जिसे आगे चलकर सुधारा जा सकता है। किसी भी व्यक्ति को हार से कुछ न कूछ सीखने को ही मिलता है। इसके साथ ही मेरठ की सड़कों को रंगों से सजाया गया। जगह.जगह रंगोलियां बनाई गई। जिससे रास्तों की शोभा और बढ़ गई ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts