सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट ------                     

सरधना (मेरठ)। सीएचसी पर ब्लड शुगर की जांच कराने पहुंचे एक मरीज को जो रिपोर्ट मिली, उसने मरीज के होश उड़ा दिए। उसने अपनी संतुष्टि के लिए प्राइवेट चिकित्सक से जांच कराई, तो दोनों रिपोर्ट में लगभग दुगना अंतर मिला है। 

    नगर के मोहल्ला कुम्हारान निवासी सईद अहमद के मुताबिक वह एक महीने पहले शुगर की जांच कराने के लिए सीएचसी गया, जहां उसे बताया गया कि उसकी शुगर 540 है। मौजूद चिकित्साकर्मी ने कहा कि इसमें बहुत ज्यादा शुगर आई है, आप बाहर जाकर तस्दीक कर लीजिए। सईद अहमद के मुताबिक उसने निजी चिकित्सक से जांच कराई, तो ब्लड शुगर महज 288 आई। शनिवार को वह फिर शुगर की जांच कराने आया, जहां उसकी शुगर दुबारा 554 बताई गई। उसका कहना है कि उसने फिर प्राइवेट चिकित्सक से जांच कराई, तो 322 बताई गई। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी से मिलने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं मिल सके। सीएचसी की इस रिपोर्ट और निजी चिकित्सक की रिपोर्ट में दोनों बार इतना अंतर आने के बारे में चिकित्सक अमित त्यागी का कहना है कि सोमवार को मामले की जांच कराने के लिए प्रभारी का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts