सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) रविवार को सड़क के ऊपर झूले जर्जर तारों की चपेट में आकर पुआल से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली में भयंकर आग लग गई। तारों से निकली चिंगारी की चपेट से हजारो का पुआल पल भर में जलकर राख हो गया । जबकि ट्रैक्टर में भी आग से भारी नुकसान हुआ। हादसे को लेकर मौके पर भगदड़ मच गई। यह हादसा रविवार की सुबह कस्बा करनावल गेट वाले रास्ते पर उस वक्त हुआ जब हर्रा निवासी नासिर पुत्र अफसर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पुआल भरकर करनावल ले जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही वह पटवारी की ट्यूबवेल के पास पहुंचा,तभी सड़क के ऊपर झूल रहे जर्जर एचटी लाइन के तारों की चपेट में ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। तारों से निकली चिंगारी ने पल भर में आग का रूप धारण कर लिया जिसस- ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे लगभग 50 हजार की पुआल को जलाकर राख कर दिया। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठे तीन अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई और आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत की लेकिन विफल रहे। बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने ट्रैक्टर ट्रोले को अपनी चपेट में ले लिया था जिसे बुरी तरह जला दिया। हादसे को लेकर मौके पर भगदड़ मची रही और रास्ता जाम रहा । बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू किया और रास्ता खुलवाया। हादसे को लेकर किसान ने बताया कि उसका भारी नुकसान हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts