मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र में बुधवार की देर रात बदमाशों ने जालंधर में तैनात एक आर्मी जवान की घर के बाहर खड़ी कार को चोरी कर लिया।गुरुवार की सुबह पीडि़त जवान ने उठकर देखा तो कार गायब थी। पीडि़त ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ  तहरीर दी।
 नंगलाताशी निवासी मुकुंद ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह आर्मी में जालंधर में तैनात है। कुछ दिनों से छुट्टी लेकर घर पर आया हुआ है।  बुधवार रात उसने अपनी कार घर के बाहर खड़ी कर दी थी। गुरुवार सुबह पीडि़त उठा और बाहर आकर देखा तो उसकी कार गायब थी। आसपास के क्षेत्र में कार की तलाश की। कार का सुराग नहीं लगा। आसपास के मकानों में लगे कैमरों सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें उसकी कार अज्ञात बदमाश लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts