सात दिन पुलिस कस्टडी में रहेगा सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड पीके

वाराणसी।नीट सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड नीलेश कुमार उर्फ पीके सात दिन तक कमिश्नरेट पुलिस के कस्टडी में रहेगा। शनिवार को कोर्ट से कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई। अब सात दिन तक पुलिस पीके से उसके राज उगलवाएगी। पूछताछ के लिए पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह और एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की है।
पटना के पाटलिपुत्र निवासी नीलेश कुमार उर्फ पीके और उसके बहनोई पटना सचिवालय के लिपिक रितेश कुमार को सारनाथ और क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। एक लाख के इनामी पीके को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन किया था।
पीके से पूछताछ के लिए गठित टीम ने कई सवाल तैयार किए हैं। अब तक कितनी परीक्षाओं में सॉल्वर बैठा चुका है और कितने लोग गैंग में शामिल होकर इस तरह के कृत्य कर रहे हैं। किन-किन शहरों में सॉल्वर और सदस्य रह रहे हैं, पहली बार कौन सी परीक्षा में सॉल्वर बैठाया, जालसाजी से कितनी संपत्ति अर्जित की आदि कई सवाल पीके से पूछे जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts