हरिद्वार 7 नवंबर रुड़की । उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र दस नवंबर से शुरू होगा। मिल प्रशासन ने पेराई सत्र शुरू करने की विधिवत घोषणा कर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। गन्ना समिति के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों ने मिल परिसर का निरीक्षण भी किया। अभी तक किसान अपना गन्ना कोल्हू पर बेच रहे थे। लेकिन शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने पर किसान अपना गन्ना शुगर मिल को देंगे। उत्तम शुगर मिल के केन मैनेजर अनिल सिंह का कहना है कि पेराई सत्र शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कहा कि किसान व शुगर मिल एक दूसरे के पूरक हैं। मिल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है कि किसानों को शुगर मिल परिसर में पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन यदि कोई चूक हो जाती है तो किसानों को भी चाहिए कि वह शुगर मिल को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि उत्तम शुगर मिल ने किसानों का पिछले वर्ष का पूरा बकाया अदा कर दिया है। प्रयास यह रहेगा कि 14 दिन के भीतर भुगतान किसानों के खातों में पहुंचता रहे। उन्होंने सभी किसानों से मिल प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts