नसबंदी पखवाडे को लेकर विकास भवन में बैठक  का आयोजन 

 मेरठ।  मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी  की अध्यक्षता में विकास भवन सभागारमें पुरुष नसबंदी पखवाड़े 2021 के आयोजन के संबंध में अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण, सचिव फ ोग्सी, आई एम ए के प्रतिनिधि, जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जनपद के प्रमुख निजी चिकित्सालय नर्सिंग होम के प्रतिनिधि, हौसला साझेदारी अस्पताल के प्रतिनिधि, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पीएसआई से कोमल, टीएसयू से परिवार कल्याण विशेषज्ञ  जितेंद्र एवं जिला ,एफपीएलएमआईएस  मैनेजर ने प्रतिभाग किया।



बैठक के प्रारंभ में जनपद मेरठ की परिवार नियोजन कार्यक्रम की अप्रैल से अक्टूबर माह 2021 तक की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी  शशांक चौधरी ने महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, अंतरा, पीपीआईयूसीडी एवं यूसीडी की कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी देते हुए प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण  पूजा शर्मा ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त उप केंद्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अंतरा की सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं अंतराल दिवस, खुशहाल परिवार दिवस,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं वीएचएनडी पर अनिवार्य रूप से अंतरा की सेवा प्रदान करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त निजी चिकित्सालय एवं हौसला साझेदारी चिकित्सालय जहां पर भी प्रसव की सेवा उपलब्ध है प्रसव उपरांत परिवार नियोजन सेवा एवं गर्भपात पश्चात परिवार नियोजन सेवा दिया जाना अनिवार्य है, इस विषय पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण ने निर्देशित किया कि पीपीआईयूसीडी  कि सेवा में सुधार हेतु निजी चिकित्सालय अपने स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण हेतु जिला महिला चिकित्सालय पर भेजने  के निर्देश  दिये ं।

परिवार कल्याण विशेषज्ञ  जितेंद्र ने बताया कि 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक जनपद में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा समस्त स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जाएगा, जिसके  अंतर्गत मेडिकल कॉले, प्यारेलाल जिला पुरुष चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला पर पुरुष नसबंदी निश्चित सेवा दिवस का आयोजन किया जाएगा। पुरुष नसबंदी हेतु समस्त निजी चिकित्सालयों को पुरुष नसबंदी के लाभार्थियों को प्रेरित कर उन्हें पुरुष नसबंदी की सेवा प्रदान करने का अनुरोध किया, सर्जन की अनुपलब्धता की स्थिति में प्रेरित केसों को उपरोक्त एफडीएस में भेजने का कष्ट करें।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को ससससएपद्य

एफपीएलएमआईएस पोर्टल  पर आशा एवं एएनएम की कम प्रगति पर चेतावनी देते हुए इसे नवंबर माह तक शत प्रतिशत किए जाने का निर्देश दिया।मुख्य विकास अधिकारी ने  समस्त निजी एवं सरकारी चिकित्सालय को परिवार नियोजन कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए जाने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts