अब्दुल्ला छह दिन की पुलिस रिमांड पर


लखनऊ।गरीब और असहायों को धोखा व प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वालों को फंडिंग करने के मामले में गिरफ्तार उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को एटीएस के विशेष न्यायाधीश योगेंद्र राम गुप्ता ने 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। एटीएस आरोपी को 10 नवंबर की सुबह 10 बजे से 16 नवंबर की सुबह 10 बजे तक कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि एटीएस ने 8 नवंबर को अर्जी देकर कोर्ट से अब्दुल्ला को सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने की मांग की थी। इसमें कहा गया कि उमर गौतम को सहयोग करने के आरोप में अब्दुल्ला को नोएडा से गिरफ्तार किया गया था।
उसने विदेशों से धन प्राप्त करके पिता व सहयोगियों के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन करने वालों को धन बांटा। अदालत ने एटीएस की अर्जी को मंजूर करते हुए कहा है कि अगर पुलिस रिमांड की अवधि के दौरान आरोपियों से ठोस साक्ष्य प्राप्त होते हैं तो यह आयोजन के लिए महत्वपूर्ण होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts