बागपत। पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के कार्यकर्ताओ ने नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती खिलाड़ी एरिका सिंह को स्वर्ण पदक जीतने पर एलस्टोनिया का पौधा भेंट किया। बाद में एरिका सिंह व उसके परिजनों ने इस पौधे का रोपण अपने आंगन में किया।

इस मौके पर दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि एरिका का नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती में 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतना कस्बे के लिए नहीं अपितू पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने एरिका सिंह और उनके परिजनों से प्रत्येक मेडल लाने पर दस पौधारोपण कराने की शपथ दिलाई तथा उनकी देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे पर्यावरण की नितांत आवश्यकता है, इसलिए सभी को पर्यावरण हेतू पौधारोपण करने तथा जल के संरक्षण करने की आवश्यकता है। इस मौके पर निर्दोष सिंह, मुकेश वर्मा व अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts