हरिद्वार रुड़की । महिला कांग्रेस कमेटी की महानगर अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने सिविल लाइंस कोतवाली में कंगना रनौत के खिलाफ तहरीर देकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत सोशल मीडिया में एक वीडियो कहा है कि हमारे देश भारत की 1947 में जो आजादी मिली है वह भीख में नहीं मिली है। कंगना रनौत जो अपनी सुर्खियां बटोरने के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाती है और कंगना रनौत ने कहा असली आजादी हमें 2014 में मिली है। कंगना रनौत उन वीर सपूतों का अपमान किया है जिन्होंने भारतवर्ष को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति हंसते हंसते निछावर की है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। कहा कि उनकी टिप्पणियों के लिए उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उनका पद्म पुरस्कार भी वापस ले लेना चाहिए। इस मौके पर रोशन चौधरी, आसमीन, मीरा धीमान, ममता, विजयलक्ष्मी, गुलशाना, संजीव, सजदा,रीना, बीना, कमरजहाँ आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts