हजारों भारतीयों को होगा लाभ
वाशिंगटन (एजेंसी)।अमेरिका में एच-1बी वीजा के जरिये काम कर रहे कामकाजी लोगों के जीवनसाथी अब अमेरिका में काम खोज सकते हैं। अमेरिका की जो बाइडन सरकार ए-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को अपने आप काम करने के लिए अधिकृत करने पर सहमत हो गई है यानी कि अब उन्हें फिर से खुद को अधीकृत नहीं करवाना होगा। अमेरिकी सरकार के इस फैसले से अमेरिका में काम कर रह आइटी क्षेत्र के हजारों भारतीयों की पत्नी या पति को फायदा होगा।
अमेरिकी सरकार ने यह फैसला एक कानूनी कार्रवाई के चलते लिया है। अमेरिकी इमिग्रेशन लायर्स एसोसिएशन (एआइएलए) ने इस बार की गर्मियों में प्रवासियों की जीवनसाथी की ओर से केस दर्ज किया था। वाइडेन ने कहा कि इन्हें मंजूरी नहीं दिए जाने के चलते लोगों को दिक्कतें हो रही हैं और बिना किसी कानूनी कारण के चलते अधिक वेतन वाली नौकरी गंवानी पड़ रही है। वासडेन के मुताबिक इससे अमेरिकी कारोबार को भी नुकसान हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts