सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) नगर में संत जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज सरधना में  चल रहे तीन दिवसीय श्रमदान अभियान कार्यक्रम का रैली के बाद समापन कर दिया गया ।
नगर में सेंट जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 8  से 11 नवंबर 2021 तक तीन दिवसीय श्रमदान अभियान चलाया गया। कॉलेज इको क्लब तथा संत जोसेफ सोसाइटल एक्सटेंशन प्रोग्राम ने सामूहिक रूप से छात्राओं को श्रमदान के महत्व से परिचित कराया। इस दौरान छात्राओं ने अलग-अलग टोलियां बनाकर स्टाफ के नेतृत्व में सफाई की। (एसजेएसईपी) की कोऑर्डिनेटर डॉ. शुचि गोयल ने छात्राओं को सफाई के महत्व तथा महाविद्यालय परिसर में बिखरे कूड़े कचरे को यथा स्थान डालने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर सुषमा के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण पर रैली निकाली गई। छात्राओं ने चार्ट एवं नारों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ शुचि, डॉ सुषमा, श्रीमती रंजना, श्रीमती मोनिका तथा डॉ महेश पालीवाल एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ सिस्टर क्रिस्टीना ने छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय में किए गए श्रमदान की सराहना की तथा मार्गदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts