मेरठ। नीव संस्था की ओर से आमहेरा के सूर्या पब्लिक स्कूल में चलाई जा रही नीव कक्षाओं में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई, जिसमें संस्था के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ. उपदेश वर्मा ने बच्चों को मिठाई औ टीशर्ट बांटे।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। सरदार पटेल ने ही अखंड भारत के निर्माण की नींव रखी थी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीरपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर बच्चों को टी-शर्ट भेंट की गई|
इस अवसर पर डॉ. सचिन शर्मा व डॉ. मनोज कुमार मेरठ कॉलेज मेरठ से विशेष अतिथि के रूप में आये व नींव कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में सोनिया, मानव, पवन और उद्गम संस्था के अध्यक्ष दुर्गेश भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment