हरिद्वार 16 नवंबर। बीते शुक्रवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में अपनी विवादित किताब का विमोचन करते समय इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी कर हरिद्वार की गंगा जमुनी तहजीब को आग लगाने का प्रयास करने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने शिकंजा कसते हुए हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि हरिद्वार प्रेस क्लब मैं आयोजित एक विवादित कार्यक्रम में वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद साहब पर अनर्गल टिप्पणी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर बुरा भला कहा था जिसकी जानकारी मिलने पर मुस्लिम समाज में काफी रोष बना हुआ था। वहीं दूसरी ओर गुपचुप तरीके से किताब का विमोचन कर समाज में जहर घोलने वाले भाषण देने को लेकर जानकारी सामने आई तो हरिद्वार पुलिस भी सकते में थी। अब भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दिलशाद अली की तहरीर पर वसीम रिजवी के खिलाफ धारा 153 ए वह 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी भी मुस्लिम समाज में नाराजगी बरकरार है जिसका मुख्य कारण इस कार्यक्रम के आयोजकों को मुकदमे में नामजद न करना माना जा रहा है। जिनमें मुख्य रुप से यति नरसिंहानंद तथा बिजनौर से आकर हरिद्वार में बसे कैटर्स कारोबार से जुड़े अधीर कौशिक जैसे नाम शामिल है।
Attachments area

No comments:

Post a Comment

Popular Posts