नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि देश भर में सम्पन्न हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को काफी नुकसान हुआ है। खासकर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम भाजपा के लिए एक चेतावनी है।



मोर्चे ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि अगर सरकार नीतियों को नागरिकों के हितों के अनुरूप नहीं बनाती है तो उन्हें परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आज 3 सीटों पर हुए संसदीय उपचुनाव में भाजपा को 3 में से सिर्फ एक सीट मिली । 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में विशेषकर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में, जहां-जहां किसान आंदोलन ने अपनी ताकत लगाकर मतदाताओं से किसान विरोधी नीतियों के लिए भाजपा को दंडित करने का आग्रह किया था वहां परिणाम भाजपा के खिलाफ गए हैं।



उल्लेखनीय है कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों का दावा है कि किसानों की नाराजगी भाजपा को भारी पड़ रही है। अगर केन्द्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तो आने वाले चुनाओं में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts