सगाई के बाद रिश्ता तोड़ने पर सुनाई सजा,, बात ना मानने पर होगा परिवार का बहिष्कार
हरिद्वार 24 नवंबर रुड़की: क्षेत्र के एक गांव में पंचायत के एक अजीबोगरीब फरमान सुनाने का मामला सामने आया है। सगाई के बाद रिश्ता तोड़ने पर पंचायत ने युवक की शादी पर दो साल तक प्रतिबंध लगा दिया है। बात न मानने पर बिरादरी उसके परिवार का बहिष्कार करेगी। साथ ही युवक का परिवार युवती पक्ष को 40 हजार रुपये का जुर्माना भी देगा।एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता देवबंद निवासी एक युवक के साथ तय किया था। लेकिन छह माह बाद युवक ने युवती से रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता तोड़ने का कोई ठोस कारण भी नहीं बताया गया। युवती के पिता ने बिरादरी के रुड़की, सहारनपुर मुजफ्फरनगर समेत आसपास के मौअजिज व्यक्तियों की पंचायत बुलाकर पूरी कहानी बताई। पंचायत ने युवक व उसके परिवार को बुलाकर शादी न करने का कोई ठोस कारण पूछा गया, पर वह नहीं बता पाए। तब पंचायत ने अपना फैसला सुनाते हुए युवक पर दो साल तक शादी न करने का प्रतिबंध लगा दिया। यह मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts