राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम


मेरठ।जनता को जागरूक करता है पत्रकार दिवस युवाओं को बताता है प्रेस की जिम्मेदारी हमारे देश में पत्रकारिता को जिम्मेदार बनाने के लिए देश में 16 नवंबर को पत्रकार दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर जगह-जगह पत्रकार सम्मेलन करके युवाओं को पत्रकारिता की जिम्मेदारी उनके कर्तव्य और अधिकारों के बारे में जानकारी देता है पत्रकार लोकतंत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है यह लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण चौथा खंबा कहलाता है इसके बगैर लोकतंत्र की इमारत कभी मजबूत नहीं हो सकती इसके लिए युवाओं एवं इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को उनकी जिम्मेदारी और कर्तव्य की याद दिलाने के लिए हर वर्ष पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है इसके कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक नेता शिक्षाविद और आम जनता भाग लेती है और अपने विचार प्रकट करती है जिससे पत्रकारिता को नया आयाम और दिशा मिलती है यूं तो दुनिया भर के हर देश में पत्रकार सक्रिय हैं लेकिन भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में जहां भाषा और और विभिन्न जाति के लोग रहते हैं जिनकी विचारधारा और परिवेश अलग-अलग है इसलिए यहां  के पत्रकारों को अधिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के अनुसार पत्रकारिता करनी होती है लिखते या बोलते समय कोई ऐसा शब्द नहीं जाना चाहिए जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे यही पत्रकारिता का मेन उद्देश्य पत्रकारिता के माध्यम से लोगों को जागरूक करना एवं पिछड़े लोगों को विकास की जानकारी देना और सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताना पत्रकारिता का कर्तव्य है यह विचार पत्रकार दिवस के अवसर पर मेरठ में  राष्ट्रीय दैनिक हिंदी वीर अर्जुन के सदर धर्मपुरी पश्चिमांचल ब्यूरो  कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे वरिष्ठ पत्रकार अशोक टाइगर ने कहा प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला यह दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया की क्या भूमिका  है भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में अभिव्यक्ति की आजादी है, प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस के विस्तार के लिए एक प्रेस परिषद की कल्पना की 4 जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई तब से हर वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रजत कुमार अशोक टाइगर (दैनिक वीर अर्जुन) गौरव रावत (हिंदुस्तान) ललित कुमार (पुर्व पत्रकार हिन्दुस्तान)  अशवनी (अमर उजाला) संजय गौतम (मेरठ समाचार) राजेश शर्मा (जागरण) संजय वर्मा लियाकत मंसूरी (दैनिक.भास्कर) दिनेश गोयल 'बाबा' मुकेश गुप्ता (दैनिक ट्रिब्यून) विशाल जैन पुर्व बैंक मैनेजर विपिन हरित व अन्य बुद्धिजिवी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts