चिकित्सक ने आपरेशन कर तीर बाहर निकाला
मेरठ । बुधवार को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी के ट्रायल के दौरान एक तीर गाजीपुर निवासी खिलाड़ी के सिर में घुस गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने आपरेशन कर सिर में घुसे तीर को बाहर निकाला। खिलाडी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। वही इस घटना से स्टेडियम में काफी देर तक खलबली मची रही।
मेरठ के कैलाश स्टेडियम में बुधवार को सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी के ट्रांयल आरंभ हुए। इसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गाजीपुर के खिलाड़ी १३ वर्षीय अरुण पाल भी इसमें भाग ले ले रहे थे। स्टेडिम में स्विंिमग पुल के पास बने प्रैक्टिस स्थान पर एक खिलाडी प्रैक्टिस कर रहा था। तभी अचानक अरूण पाल प्रैक्टिस के दौरान वहां से निकल रहा था। तभी दौरान एक तीर अरुण के सिर में आ लगा। तीर उनके सिर में घुस गया। इस घटना से स्टेडियम में खलबली मच गई। आनन फानन में स्टेडिम के अधिकारी उसे पास के जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर नितिन गुप्ता अपनी टीम के साथ खिलाड़ी का आपरेशन कर तीर को बाहर निकाल दिया। हैं। इस दौरान तीरंदाजी और स्टेडियम से जुड़े अधिकारी और कई खिलाड़ी अस्पताल में मौजूद रहे।
आर्चरी संघ के सैक्टरी अजय गुप्ता का कहना है कि प्रैक्टिस के दौरान यह हादसा हुआ। गाजीपुर के खिलाडी के सिर से तीर बाहर निकल दिया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है। एतियात के तौर पर प्रैक्टिस के दौरान सुरक्षा बरती जा रही है।
No comments:
Post a Comment