विपुल जैन
बागपत।ढिकोली के चंद्री फार्म हाउस में आगामी 12 नवंबर को भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की सफलता के लिए समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी, वेदपाल धामा व सत्यवीर गिरी के नेतृत्व में लोगों ने जगह-जगह गांवों में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। कहा कि व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए सभी लोग तैयार रहें। कहा कि यह भाईचारा सम्मेलन किसान, मजदूर, व्यापारी व मातृशक्ति सभी को उनके अधिकार दिलवाने का काम करेगा। इस सम्मेलन में सभी लोग आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सवाल व अपने मुद्दे रखेंगे। सम्मेलन में बताया जाएगा कि उन्हें  अपने विधायको से किस तरह सवाल करने है, अपनी जन समस्याओं व अपनी सुविधाओं को कैसे रखना है। कहा कि पार्टियां आती है, विधायक बनते हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता को साथ लेकर कोई भी नेता नही चलता। इस दौरान रागनी होगी व कलम के सिपाहियों का सम्मान भी किया जाएगा। जनसंपर्क करने वालो में नेपाल सिंह, भगत, सत्यपाल, लोकेंद्र ढाका, मुकेश गिरी, राजेंद्र यादव, सतेंद्र उर्फ लाला, देवेंद्र यादव, मन्नू ढाका, मुकेश गुर्जर, गुलजार अंसारी, सुशील पुरी महाराज, महेश गिरी, एडवोकेट आकाश आदि थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts