हरिद्वार 18 नवंबर नगर निगम ने शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते है नौ डेरी संचालकों का 17500 रुपए का चालान किया है। वंही दूसरी और 3 डेरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के आदेश जारी किए है जिनके खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार सुबह नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने उपनगरी ज्वालापुर के घोसियान, अहबाबनगर, मैदानियान आदि क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने सड़क पर गंदगी फैलाने वाले व सड़क पर गौबर का ढेर लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। नगर आयुक्त का कहना रहा कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ओर सफाई व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेग। साथ ही नगर आयुक्त ने आदेश जारी किए की सभी डेरी संचालक अपने पशुओं का रेजिस्ट्रेशन पशु चिकित्सा केंद्र में अवश्य कराएं अन्यथा उन पर भी जल्द ही कार्यवाई की जाएगी। कार्यवाई टीम में सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, सुनीत कुमार, जेई नरेश कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक लक्ष्मीचंद, अरूण कुमार, अजय कुमार, कुसुम पाल, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts