रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए रालोद झोंकेगा ताकत : यशवीर सिंह
सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2 दिसंबर को दबाथुवा में होने वाली परिवर्तन संकल्प रैली अब 7 दिसम्बर को दबथुआ में ही होगी।
गांव ईकड़ी में आयोजित प्रेसवार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने बताया कि रैली के लिए गांव-गांव में संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के हर वर्ग को परेशानी,समस्या और उत्पीड़न के अलावा कुछ नहीं मिला है। रालोद की यह परिवर्तन रैली भाजपा के कुशासन और किसान एवं मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में है। जो 2 दिसंबर की बजाय अब 7 दिसंबर को दबथुआ के मैदान में ही होगी ।
चौधरी जयंत सिंह इस ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे । उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मजबूती से तैयारी में जुटा है और इसके लिए गांव-गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य अनिकेत त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ जनता खुद खड़ी हो चुकी है। विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन की जीत होगी। इस दौरान सोहित त्यागी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment