मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ में आगामी 20 नवम्बर को ओल्ड इज़ गोल्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे अपने दादा दादी के साथ समय व्यतीत कर कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम 70 के दशक के अभिनेता ,अभिनेत्रियों व उस समय के गानों पर आधारित होगा।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दादा दादी उस समय के अभिनेता अभिनेत्रियों की भांति रूप धारण कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे ।जिसमें नृत्य,गायन, संवाद, रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताएं होंगी।दो भागों में विभाजित की जाएंगी।दोनों भागो के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।गु्रप ए में 3 से 6 साल तक के बच्चे तथा 50 से 60 साल तक के दादा दादी व ग्रुप बी में 7 से 12 साल तक के बच्चे व 61 से 70 साल तक के दादा दादी प्रतिभाग कर सकेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से पंजीकरण किया जा सकता है।

 100 रुपये के इस पंजीकरण के बाद आपका पूरा परिवार इस कार्यक्रम का आनंद ले सकता है।  इस ऑनलाइन फॉर्म में दिए गए नंबर पर ही भुगतान ई ऑनलाइन किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts