715अंक प्राप्त कर एनईईटी यूजी 2021पहले मेरठी बने
मेरठ। कहते है पूत के पांव पालने में ही पता चल जाते है। ऐसा ही कारनामा मेरठ के ज्वाला नगर के केमिस्ट की दुकान करने वाले के बेटे शुभम ने कर दिखाया है। सोमवार की रात को आये एनईईटी यूजी 2021में उन्होंने एआईआर में 5 रैंक हासिल कर मेरठ का नाम रोशन किया है।
गढ रोड स्थित आकाश इंस्टीटयूट में इस मौके पर जश्न मनाया गया। इस मौके पर उनके पिता विपिन कुमार गुप्ता व मा सारिता गुप्ता भी गवाह बनी। पिता विपिन कुमार ने बतायास शुभम जब आठवी कक्षा मे थे जब उनके जीव विज्ञान के शिक्षक मानव शरीर क्रिया विज्ञान पर कक्षा लेते हुए मानव मस्तिष्क के बारे में बात की और बताया कि कैसे इसमें होमोसेपियन्स को ग्रह पर सबसे सफल प्रजाति बना दिया । उन्होने बताया शुभम शुरू से ही पढाई में काफी तेज थे। रात को ४ बजे तक वह पढाई में लगा रहता था जिसका नतीजा उसके सामने है। पिता विपिन ने बताया कि उपचार के पेशे मे उनका परिवार नया नहीं है। उनके पिता मेडिकल की दुकान चलाते है। उनके दादा एक आयुर्वेटिक डाक्टर है। उन्होने बताया 10वी की कक्षा से शुभम आकाश इंस्टीटयूट में शामिल हो गया था। उन्होने बताया वह गणित में भी काफी अच्छा था। लेकिन उसने नीट की तैयारी के लियेभौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान का चुना। शुभम ने बताया अपनी इस सफलता के लिये उनके इंस्टीटयूट के डायरेक्टर आकाश चौधरी का हाथ है। जिन्होंने इतनी ऊची रैंक हासिल करने मेें काफी मदद की।

No comments:
Post a Comment