विकासशील देशों पर जलवायु परिवर्तन की सबसे अधिक मारः पीएम मोदी
ग्लासगो (एजेंसी)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में कॉप 26 सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान भारत का नजरिया दुनिया के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने एडप्टेशन पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि विकासशील देश जलवायु परिवर्तन की सबसे अधिक मार झेल रहे हैं। इसकी सबसे अधिक प्रभाव कृषि पर पड़ रहा है। बाढ़, तूफान से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। पिछड़े देशों को ग्लोबल सपोर्ट मिलना चाहिए।
दुनिया को विकास कार्यक्रमों और योजनाओं का एडप्टेशन पर ध्यान देना होगा। भारत में नल से जल, क्लीन इंडिया मिशन और उज्जवला योजनाओं के जरिए हमने एडोप्शन लाभों को हमारे नागरिकों तक पहुंचाया है और उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार किया है। ऐसे में दुनिया के देशों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। पीएम ने कहा कि इस विषय को स्कूल पाठ्यक्रम में भी जोड़ा जाना चाहिए। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां इस बारे में पहले से ही सचेत रहें।
पीएम मोदी का ग्लासगो में हुआ भव्य स्वागत
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो में पहुंच गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों ने भी मुलाकात की। कोप-26 का आयोजन 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक यूके की अध्यक्षता में इटली के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment