मेरठ - नमामी गंगा योजना के तहत नदियों को साफ कर उसके तटो का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत केनरा बैंक, मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय ने “क्लीन मेरठ व नेहरू युवा केंद्र” से मिलकर नदी के तट पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर. देवराज के नेतृत्व में केनरा बैंक के सभी कर्मचारियो ने बैंक के 116 वें संस्थापक दिवस पर वृक्षारोपण कर प्रकृति के सौंदर्य को बरकरार रखने का प्रयास किया। क्षेत्रीय प्रबंधकआर. देवराज ने कहा कि जिस तरह से दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ रहा है, हमें अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए शुद्ध हवा बहुत जरूरी है तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल,शैलेश कुमार,अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक संजय कुमार , मुख्य प्रबंधक प्रमोद कुमार, विनोद कुमार एवं बैंक के सभी कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने का प्रयास कर स्थापना दिवस को यादगार दिन बनाया।
No comments:
Post a Comment