मुजफ्फरनगर,। 19 नवंबर 2021। जनपदवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें कोविड जांच के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा। जल्दी हीजनपद के कूकड़ा ब्लॉक में बायो सेफ्टी लैब (बीएसएल-टूBSL2 )लैब का संचालन शुरू हो जाएगा। जिले को जल्द ही बीएसएल-टू लैब की सुविधा मिल जाएगी। कूकड़ा ब्लॉक में बीएसएल-टू लैब संचालन के लिए पूरी तैयारी हो चुकी हैं। जल्द ही लैब का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। लैब का संचालन शुरू होने पर कोरोना की जांच यहीं पर होने लगेगी। मरीजों को जांच के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिहं ने बताया कि पहले मरीजों को कोविड जांच के लिए सैम्पल मेरठ जाना भेजना पड़ता था लेकिन अब शहर में ही मरीजों को यह सुविधा मिल जाएगी। कूकड़ा में बीएसएल-टूBSL2 लैब खुल गई है जिसका ड्राई रन भी हो चुका है और शीघ्र ही टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग जांच प्रकिया का विस्तार करने में जुटा है। इसी क्रम में सरकार ने कूकड़ा में बीएसएल-टू (बायो सेफ्टी लैब) स्थापित की गई है जिसका बुधवार को ट्रायल के लिए ड्राई रन भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि लैब की व्यवस्था के लिए टीम बनाई गई है। जिसमें दो नॉन मेडिकल साइंटिस्ट दिव्या त्यागी व दानिश, तीन लैब टेक्नीक्निशियन रजनी, निशा, पूनम, दो लैब असिस्टेंट अक्षय व विजेंद्र, डाटा ऑपरेटर संदीप व शमशेर शामिल है। 

लैब का सभी कार्य सीएमओ डॉ. महावीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा व नोडल व जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह के निर्देशन में होगा। सुबह दस10 बजे से शाम 5 पांच बजे तक लगातार टेंस्टिग जांच का कार्य चलेगा तथा कार्यभार अधिक होने पर दो शिफ्ट में कार्य किया जाएगा।

नोडल अधिकारी अलका सिंह ने बताया कि अभी तक मेरठ में कोविड मरीजों की जांच की जा रही थी लेकिन अब कूकड़ा ब्लॉक में भी लैब का संचालन शुरु हो जाएगा जिसहोने से जांच में तेजी आएगी।

नॉन मेडिकल साइंटिस्ट दिव्या त्यागी ने कहा कि अब कोविड जांच के लिए मरीजों को न तो बाहर जाना पड़ेगा और न अधिक पैसे ही खर्च करने पड़ेंगे। मरीजों को मुफ्त जांच की सुविधा जनपद में ही मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts