लखनऊ समेत प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन
लखनऊ।वीमेन पावर लाइन.1090 के दसवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन 1090 द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित सामुदायिक भागीदारी द्वारा विभिन्न जन.जागरूकता कार्यक्रमों का वृहद शुभारम्भ लखनऊ में पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल द्वारा किया गया। इस दौरान गाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर डीजीपी ने कहा सामुदायिक भागीदारी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न संस्थाओं, पुरूषों व महिलाओं को एक साथ महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन के लिए साथ लाना तथा एक साथ आकर महिला सुरक्षा के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाना है।
महिला सुरक्षा 1090 के पम्फलेट का अनावरण एवं ग्राम प्रहरियों, एनएसएस, नेहरु युवा केन्द्रों को वितरण . मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में ग्राम प्रहरियोंए राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस व नेहरू युवा केन्द्र एनवाईके के माध्यम से महिला सुरक्षा1090 के प्रचार.प्रसार से सम्बन्धित 51 लाख पैम्फलेट कार्ड वितरित किया जाना है। शुभारम्भ करते हुए जनपद.बाराबंकी,सीतापुर,रायबरेली,उन्नाव,हरदोई जनपदों से आये चौकीदारों, एनएसएस तथा एनवाईके के प्रतिनिधियों को उक्त कार्ड वितरण हेतु प्रदान किये गये।
महिला सुरक्षा1090 से सम्बन्धित हिन्दी में पोस्टर एवं लघु फिल्म का अनावरण एवं व्यापार मंडल को वितरण.प्रदेश के विभिन्न व्यापार मण्डलों को जागरूक करने हेतु हिन्दी में पोस्टर्स तथा महिला सुरक्षा1090 पर आधारित लघु फिल्म तैयार कराकर ऑनलाइन प्रेषित की जा रही है।महिला सुरक्षा 1090 से सम्बन्धित रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन को प्रेषित किये जाने वाले व्हाट्सएप्प मैसेजेज का अनावरण.प्रदेश के विभिन्न हाउसिंग सोसाइटीज को जागरूक किये जाने हेतु उनके पदाधिकारियों को व्हाट्सएप्प मैसेज प्रेषित किये जा रहे हैं।यूपीएसआरटीसी की बसें.प्रदेश के दूर दराज इलाकों में संचालित 200 बसों की ब्राण्डिग की गयी है। जिनका फ्लैग ऑफ किया गया है।
नीरा रावत आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न कार्य क्षेत्रों जैसे व्यापार मण्डल, कार्पोरेट्स, टेलीसर्विस प्रोवाइडर्स, आरडब्लूए, ग्राम प्रहरी, एनएसएस, एनवाईके, सिक्योरिटी गाडर््स के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता एवं जनजागरूकता, 1090 द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों विशेषकर फर्कपड़ता है के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक यूपी.112, नवदीप रिनवा, प्रबन्ध निदेशकए यूपीएसआरटीसी तथा शिशिर सिंह, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभागए उप्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment